बल्देवगढ़ जनपद पंचायत जिला टीकमगढ़ में पदस्थ प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रभारी सीमा बजाज है लेकिन उनकी जगह उनके पति विकास मोदी उनकी सीट पर बैठते हैं और सरपंच सचिवों से दलाली करते हैं इस संबंध में जब हमारी टीम को सूचना मिली तो हम लोगों ने सच्चाई का पता लगाया तो हकीकत देखकर हम भी दंग रह गए देखा की आवास योजना का सारा कामकाज विकास मोदी के द्वारा संचालित किया जा रहा है कई सरपंच सचिव ने बिना नाम छापने की शर्त पर बताया कि विकास मोदी सुबह से हमें फोन लगाते हैं और आवास योजना में पैसे मांगते हैं देखना है हमारी खबर के बाद प्रशासन क्या कार्रवाई करता है या नहीं
मनीष सोनी की रिपोर्ट