दिनांक 24 सितंबर, 2024 को रामनारायण राजपूत, नाथूराम राजपूत के पुत्र, ग्राम बखतपुरा के निवासी का जिला ग्वालियर के अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। साथ ही, 26 सितंबर, 2024 को प्रमोद विश्वकर्मा, ईश्वरदास विश्वकर्मा के पुत्र, ग्राम बखतपुरा के निवासी का झांसी के अस्पताल में निधन हो गया था।
ग्राम बखतपुरा, थाना पलेरा, जिला टीकमगढ़ में उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के निधन के संबंध में ग्राम में ऐसी अफवाह फैल रही थी कि दोनों व्यक्तियों का निधन किसी प्रकार के तंत्र-मंत्र के कारण हुआ है। इस संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में आज सीएचसी पलेरा से बी.एम.ओ. डॉक्टर अजय गुप्ता और उनकी टीम तथा थाना पलेरा से थाना प्रभारी निरीक्षक श्री मनीष मिश्रा और थाना स्टाफ ने संयुक्त रूप से ग्राम बखतपुरा में ग्रामवासियों को आमंत्रित कर एक जनसभा का आयोजन किया। सभा में उक्त मृतकों के परिजन भी उपस्थित थे।
डॉक्टर अजय गुप्ता ने मृतकों के परिजनों से मृतकों के इलाज के संबंध में पर्चे, इलाज के दस्तावेज और जांच रिपोर्ट मंगवाई और उनका अवलोकन करने के बाद ग्रामवासियों और मृतकों के परिजनों को बताया कि रामनारायण राजपूत का निधन डेंगू बीमारी के कारण हुआ था और प्रमोद विश्वकर्मा का निधन सेप्टिक आर्थराइटिस (हड्डी का बुखार) के कारण हुआ था। समय पर योग्य चिकित्सक के पास न जाने के कारण दोनों व्यक्तियों की बीमारी बढ़ गई थी जिसके कारण उनका निधन हो गया था।
ग्रामवासियों को समझाया गया कि अंधविश्वास और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें और गांव के किसी भी व्यक्ति के बीमार पड़ने पर तुरंत सरकारी अस्पताल या योग्य चिकित्सक (एम.बी.बी.एस. डॉक्टर) से ही इलाज कराएं। झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज न कराएं और झूठी अफवाहें फैलाने वालों के संबंध में थाना पलेरा को सूचित करें।
मनीष सोनी की रिपोर्ट