प्राथमिकता से लोगों की समस्याओं का समाधान हो, मिले योजनाओं का लाभ : कमिश्नर सागर

कमिश्नर सागर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट एवं जिला पंचायत कार्यालय छतरपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर आशीष पाटिल, डिप्टी कमिश्नर विनय द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर विशा माधवानी, एसडीएम नौगांव जी.एस. पटेल, गौरिहार एसडीएम बलवीर रमन, डिप्टी कलेक्टर कौशल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कमिश्नर सागर डॉ. रावत ने कलेक्ट्रेट के कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर न्यायालय, स्थापना, नजारत, वित्त एवं विधि शाखा, भू-अर्जन सहित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर राजस्व एवं अन्य शासकीय कार्यों को समय सीमा में करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा यहां आने वालों की लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाए। साथ ही सभी शाखाओं से जुड़े कार्य त्वरित रूप से हों। कमिश्नर ने खनिज कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अवैध उत्खनन से संबंधित अभी तक की गई कार्यवाहियां और जुर्माना वसूली की जानकारी लेते हुए निरंतर कार्यवाहियां जारी रखने के निर्देश दिए। तदुपरांत कमिश्नर सागर ने जिला पंचायत का निरीक्षण करते हुए जल गंगा संवर्धन अभियान, मनरेगा अंतर्गत खेत तालाब, प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। साथ ही जल गंगा संवर्धन अंतर्गत लक्ष्यों को वर्षा के पूर्व पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही अमृत सरोवरों को भू-अभिलेखों में दर्ज करने के निर्देष दिए। कमिश्नर ने वर्षा के पूर्व ही उत्पन्न होने पर बाढ़ संबंधी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां दुरूस्त रखने के निर्देश दिए।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *