प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सेवा का मनोबल बढ़ा – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा का मनोबल बढ़ा है। नवीन तकनीक का नवीनतम हथियार सेना को उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने विदेशी हथियारों पर भारतीय सेना की निर्भरता कम करते हुए स्वदेशी लड़ाकू विमान और हथियार निर्माण पर विशेष ध्यान दिया है। अब हम सिर्फ युद्ध का जवाब ही नहीं देते बल्कि घर में घुसकर मारते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्‍यप्रदेश सैनिक कल्याण में अग्रणी है, सेवारत एवं सेवानिवृत्‍त सैनिकों के लिये विभिन्न कल्‍याणकारी योजनाओं का सफल संचालन हो रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सेना और उनके परिवारों के लिए लिए गए कल्याणकारी निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि युद्ध एवं सैनिक कार्रवाई में शहीद होने वाले सेना/केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल के शहीदों के आश्रितों को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि और एक आश्रित को शासकीय सेवा में विशेष नियुक्‍ति दी जाएगी। सहायता राशि का आधा भाग शहीद की पत्नी को और आधा भाग आश्रित माता पिता को दिया जाएगा।

शहीदों के माता पिता को दी जाने वाली मासिक अनुदान की राशि बढ़ाकर 10 हजार रूपये और शहीदों की पुत्रियों एवं बहनों के विवाह पर आशीर्वाद राशि भी बढ़ाकर 51 हजार रुपये की गई है।

प्रदेश में निवासरत द्वितीय विश्‍व युद्ध के सैनिकों एवं उनकी पत्नियों की पेंशन 8 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये प्रतिमाह की गई, जो कि देश में सर्वाधिक है।

मध्‍यप्रदेश निवासी ऐसे माता पिता, जिनकी पुत्री सेना में है, उनकी सम्मान निधि 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रतिवर्ष की गई है।

प्रदेश शासन द्वारा विभिन्‍न शौर्य एवं विशिष्‍ट सेवा अलंकरणों से सम्मानित सैनिकों एवं उनके आश्रितों को सर्वाधिक सम्‍मान राशि दी जाती है।

भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं, विकलांग सैनिकों एवं आश्रितों को विभिन्‍न योजनाओं के अंतर्गत आर्थिक सहायता तथा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, जो पूरे देश में सर्वाधिक है।

भूतपूर्व सैनिकों को शासकीय नौकरियों में आरक्षण-

प्रदेश में पूर्व सैनिकों के बच्‍चों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, टेक्निकल एजुकेशन, लॉ समेत विभिन्न कोर्सेस में आरक्षण दिया जाता है।

सभी सरकारी विभागों के ग्रुप सी एवं डी पदों पर भूतपूर्व सैनिकों को आरक्षण, जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालयों में सहायक ग्रेड 3 स्‍तर पर कर्मचारियों के पदों में वृद्धि करने का‍ निर्णय लिया गया है। 

शासन की योजनाओं के अन्‍तर्गत जमीन के लिए सैनिकों को आरक्षण।

एम डी एस चौहान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *