प्रधानमंत्री आवास नहीं आने से परेशान ग्रामपंचायत झालीवाड़ा के लगभग एक सैकड़ा लोगों ने सौंपा जिला कलेक्ट्रेट में ज्ञापन , गुस्साए लोगों ने कहा नहीं होगी सुनवाई तो करेंगे धरना प्रदर्शन एवं अन सन, लोगों में फुटा गुस्सा, अधिकारियों ने दिया आश्वासन कहा होगी ईसकी जल्द जांच एवं मिलेंगे जरूरत मंदों को आवास,
मामला बालाघाट जिले की वारासिवनी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झालीवाड़ा का है ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि 2024 के प्रधानमंत्री आवास लिस्ट में एक भी प्रधानमंत्री आवास नहीं आए हैं तथा सभी ग्रामीणों के नाम के आगे 5 एकड़ भूमि दिखाई जा रही जिस कारण सभी अपात्र हो चुके हैं ग्रामीणों का कहना कि हमारे नाम के आगे 5 एकड़ भूमि दिखाई जा रही है तो हमें सरकार मकान के बदले 5 एकड़ भूमि ही देते , नहीं तो हमें प्रधानमंत्री आवास दे जिससे गुस्साए लग भग 80,90ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर में जाकर ज्ञापन दिया एवं इस त्रुटि को सुधार करने की मांग की