“प्रकृति माँ की गोद में: स्वच्छ, हरित और पुण्य महाकुंभ 2024”

प्रकृति माँ की गोद में बसे हमारे पवित्र तीर्थराज प्रयाग में आगामी 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। जिसमे देश के एक लाख गांव से प्रति दिन लोग आएंगे विश्व के 75देशों से लोग आने वाले हैं लग भग 40 करोड़ श्रद्धालू आने का अनुमान है। इस महाकुम्भ में कुल 40000 टन कचरा उत्सर्जित होने का अनुमान है कचरा न हो या कम हो इस उद्देश्य के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि ने सम्पूर्ण देश में एक थैला एक थैला अभियान चलाया यह आयोजन न केवल धर्म, आस्था और परंपरा का पर्व है, अपितु हमारी प्रकृति और पर्यावरण के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का भी उत्तम अवसर है
“स्वच्छ कुंभ, हरित कुंभ, पुण्य कुंभ”—यह हमारा उद्देश्य हो। इस संकल्प के साथ पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की टोली ने शाखाओं के स्वयं सेवक समाज सेवी लोगों ने घर घर जाकर थाली थैला का सहयोग लिया संग्रह की गई कपड़े के थैले और स्टील की खण्ड बाली थाली । का आज कुंडेश्वर धाम में विधिवत पूजन करा कर प्रयागराज के लिए प्रस्थान की गई। थैला थाली संग्रह अभियान समाप्त हो गया जन जागरण अभियान चलता रहेगा सभी से आग्रह किया जा रहा की कुम्भ में आप लोग एसी वस्तु लेकर न जाएं जिसे छोड़ कर आना पड़े घर से स्टील बोतल ग्लास लेकर जाएं प्लास्टिक की वस्तु पॉलिथिन लेकर न जाएं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक शिरीष बिहारी मिश्रा, नगर संघ चालक मनोज नायक, जिला प्रचारक राजू जिला संयोजक अरुण प्रताप सिंह (अमर) सुभाष वैध, आलोक गुप्ता, अनुज योगी, धर्मेन्द्र सिंह, रहीश यादव, रविन्द्र नामदेव,नंदकिशोर दीक्षित कुंडेश्वर ट्रस्ट के अध्यक्ष , मातृशक्ति से संगीता जैन अलका खरे, वा अन्य लोग उपस्थित रहे।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *