टीकमगढ़।आज स्थानीय नारगुडा़ दरवाजा स्थित लक्ष्मण जू सरकार मंदिर टीकमगढ़ में एक संत समिति मंडल की सभा बुंदेलखंड पीठाधीश्वर पूज्य संत सीताराम दास महाराज की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें कृष्णा दास को मंहत बनाने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है एवं मंहत पद के लिए तिलक – चंदन लगाकर ,पूजन पट्टिका व चादर उड़ाकर मंहत पद दिया गया है। जिसमें निम्न शर्ते रखी गई,पूज्य संत रामानंद निर्मोही अखाड़ा द्वारा की गई।नव नियुक्त मंहत द्वारा लक्ष्मण जी मंदिर की पूजा- अर्चना पूर्ण भाव के साथ समय से करनी होगी, मंदिर में किसी बाहरी पूज्य संत के आने पर ठहरने की व्यवस्था, मंदिर में गौ सेवा एंव संत सेवा की व्यवस्था करना, मंदिर में स्वच्छता- साफ सफाई – देखरेख एवं मंदिर में चेतन व्यवस्था रखने की जिम्मेदारी मंहत द्वारा होगी। सभी पूज्य संतों व भक्तजनों के द्वारा सर्वसम्मति प्रपत्र पर हस्ताक्षर किए गए।
मनीष सोनी की रिपोर्ट