पुलिस महानिदेशक महोदय कैलाश मकवाना के द्वारा प्रदेश के जिलों के समस्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को औचक रूप से अपने जिले के थानों का आकस्मिक निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया है।
▫️पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशों के पालन में दिनांक 14.06.25 की देर रात्रि में पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जिले के थाना बड़ागांव एवं चौकी खिरिया का औचक निरीक्षण किया गया।
👉निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर ,मालखाने,रिकॉर्ड रूम, जरायम, रजिस्टर, थाने पर रखे बलवा ड्रिल सामग्री जैसे बॉडीगार्ड, हेलमेट, जाली, लाठी आदि को भी चेक किया, थाने में हिस्ट्री सीट,सीसीटीएनएस प्रणाली,माइक्रोबीट प्रणाली की समीक्षा की ।
👉निरीक्षण उपरांत सामने आई कमियों को सुधारने हेतु संबंधित थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया साथ उपस्थित पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुनकर यथोचित समाधान का आश्वासन दिया गया ।
👉इसी प्रकार दिनांक 14 जून 2025 की देर रात्रि में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम द्वारा थाना बलदेवगढ़ एवं बुडेरा थाने का ,एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम द्वारा अनुभाग जतारा के थाना मोहनगढ़ ,दिगोड़ा का एवं एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे द्वारा थाना खरगापुर एवं कुड़ीला का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान मालखाने, बंदी गृह, जरायम, रिकॉर्ड रजिस्टर एवं थाने की व्यवस्थाओं से संबंधित अन्य निरीक्षण किए गये, एवं सुधार हेतु सम्बन्धित थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
मनीष सोनी की रिपोर्ट