पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर ललित शाक्यवार द्वारा पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई के साथ पुलिस कंट्रोल रूम में दिनांक 29/03/2025 को जिले के थाना/चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली।
🔻उक्त अपराध समीक्षा बैठक में आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए सभी थाना प्रभारियों को शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए साथ अपराध नियंत्रण एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही निम्नलिखित बिंदुओं पर समीक्षा की गई एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया:-
🔺लंबित अपराधों की समीक्षा कर निराकरण करने।
🔺लंबित चालान की समीक्षा कर अधिक से अधिक चालान निराकरण करने ।
🔺गुम इंसान, बालक, बालिकाओं का पता कर दस्तयाब करने ।
🔺शिकायतों का अधिक से अधिक निराकरण करने ।
🔺अनुसूचित जाति/जनजाति के विरुद्ध घटित अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने ।
🔺लंबित खात्मा ,खारिज़ी की समीक्षा पश्चात आवश्यक कार्यवाही करने ।
🔺लघु अधिनियम , जुआ एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि की समीक्षा एवं प्रभावी कार्यवाही करने ।
🔺सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों को यथाशीघ्र संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने।
🔺स्थाई वारंटो की तामील कराकर वारंटी को न्यायालय में पेश करने ।
🔻उपरोक्त बिंदुओं पर पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक,एस.डी.ओ.पी टीकमगढ़/जतारा एवं थाना /चौकी प्रभारी के साथ समीक्षा की गई एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया ।
🔘 उक्त बैठक में अनुबिभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ राहुल कटरे,अनुबिभागीय अधिकारी पुलिस जतारा अभिषेक गौतम,उप पुलिस अधीक्षक अजाक दिलीप पांडे,रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय,जिले के सभी थाना /चौकी प्रभारी सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का पुलिस स्टाफ शामिल हुआ ।
मनीष सोनी की रिपोर्ट