दिनांक 24.12.2025 को फरियादी डा० राजेन्द्र कुमार अहिरवार पिता हीरालाल अहिरवार उम्र 40 साल नि० वैशाली नगर हाल जिला आयुष अधिकारी झिरकी बगिया शनि मंदिर के पास टीकमगढ ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट की थी कि बे जब वापिस घर आ रहे थे तो अज्ञात आरोपियों द्वारा उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी एवं कार को तोड दिया । फरियादी की रिपोर्ट अप.क्रं. 919/2024 धारा – 296. 115(2), 118(1), 351(3), 324(4), 3(5) B.N.S कायम किया गया था।
🔺उक्त घटना पर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा तुरत संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली को आरोपियों का पता लगाकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे ।
🔺इसी तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक सीताराम , एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पंकज शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपी आकास पिता ग्यासी सेन उम्र 23 साल नि० डुमरउ नया बस स्टैण्ड के पास टीकमगढ, गौरव उर्फ अंशुल पिता भगवानदास सेन उम्र 19 साल नि० प्रेमगार्डन के पास टीकमगढ, मोनू उर्फ मानवेन्द्र पिता बालकिशन राय उम्र 20 साल नि० नया बस स्टैण्ड के पास टीकमगढ, दीपक उर्फ राजापिता महेश प्रसाद यादव उम्र 25 साल नि० डुमरउ टीकमगढ को मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार किया गया एवं आरोपियो को माननीय न्यायालय टीकमगढ पेश किया गया ।
सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में निरी० पंकज शर्मा, प्र0आर0 260 सुरेन्द्र सिंह, प्र0आर0 02 रतिराम, प्र0आर0 644 सतीश शर्मा, आर0 164 रिषि, आर० गजेन्द्र की विशेष भूमिका रही है।
मनीष सोनी की रिपोर्ट