पुलिस अधीक्षक मनोहर सिहं मंडलोई के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा डकैती करने वाले आरोपियो को मय मशरूका के किया गिरफ्तार

घटना का विवरण*- दिनांक 13/05/25 को फरियादिया रोशनी पति जीतू सिह राजपूत उम्र 35 साल निवासी ग्राम धर्मपुरा थाना भगवा जिला छतरपुर ने थाना आकर जुवानी रिपोर्ट किया कि आज दिनांक 13.05.25 को मै घर पर थी तभी मेरे ननदेउ रामरथ ने मेरे पति को फोन लगाकर बताया कि में जमीन की रजिस्ट्री करा रहा हूं मुझे 100000/- रूपया चाहिये तो मेरे पति ने मुझे रूपया देने बड़ा मलहरा से टीकमगढ़ आने बाली बस में बैठा दिया था। टीकमगढ बस स्टैण्ड पर मुझे मेरे ननदेउ रामरथ राजपूत नि० डगराने के मिल गये थे जहा से मै ननदेउ के साथ उनकी मोटरसाईकिल से बैठकर महरोनी जा रही थी। जैसे ही सागर वाईपास रोड पर करीब 03.00 बजे हम अनगढ़ा से निकलकर जंगल में पहुंचे तो दो मोटरसाईकिलो पर 4 व्यक्ति आये दो मुह पर ढटटी बांध थे और व्यक्ति मुह खोले थे और हमारी मोटरसाईकिल के सामने अपनी मोटरसाईकिल लगा कर हमे रोक लिया और मोटरसाईकिल उतरकर दो व्यक्तियो ने मेरे ननदेउ रामरथ को पकड लिया एवं दो लोगो ने मुझे पकड़ लिया और मुझे खीचकर रोड के किनारे ले गये और मेरे पर्स में रखे 100000/- रूपया व मेरे गले से एक सोने का लोकिट व दो सोने के मंगलसूत्र पुराने इस्तेमाली जबरन उतार लिये। एवं मेरे ननदेउ को चांटे मार कर उनकी जेव में रखे 10000/- रूपया भी लूट लिये हम चिल्लाये तो चारो लोग मोटरसाईकिलो से भाग गये। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 354/25 धारा 309(4),126 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये निर्देश -उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मनोहर सिहं मडलोई द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में घटना का खुलासा कर मशरूका सहित आरोपियो को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस की 05 टीमें गठित की गई थी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही– गठित पुलिस टीम द्वारा कडी मेहनत से कार्य करते हुये मुखविर एवं सायबर सेल की सहायता से घटना के आरोपियो की खुलासा कर डकैती एवं लुटे गये मशरूका सहित आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियो कै विवरण

1- रूपेश पिता विनोद वंशकार उम्र 20 वर्ष निवासी अनगढ़ा थाना कोतवाली
जप्त सामान – 17300/- रूपये

2- विक्की पिता रामेश्वर कुचबंदिया उम्र 22 वर्ष निवासी कुचबंदियाना मोहल्ला टीकमगढ थाना कोतवाली
जप्त सामान- 14,700/- रूपये,एक मोटर साईकिल हीरो कंपनी की स्पेलंडर प्लस कीमती 60 हजार रूपये
3- गुड्डू पिता जगदीश कुचबदिया उम्र 21 वर्ष निवासी कुचबंदियाना मोहल्लाल थाना कोतवाली
जप्त सामान- 13,350/- रूपये एक मोटर साईकिल कीमती 50 हजार रूपये
4- सूरज पिता कल्लू कुचबंदिया उम्र 20 वर्ष निवासी कुचबंदियाना मोहल्ला थाना कोतवाली
जप्त सामान- 10 नग सोने की फलिया कीतमी 40000/- रूपये
5- सचिन उर्फ छोटू पिता पप्पू कुचबंदिया उम्र 22 वर्ष निवासी कुचबंदियाना मोहल्ला थाना कोतवाली
जप्त सामान- 01 सोने का मंगलसूत्र का पेंडेल एवं 3 नग सोने के जवा कीमती 55000/- रूपये

6- शनि उर्फ महाराज पिता उत्तम कुचबंदिया उम्र 22 वर्ष निवासी कुचबंदियाना मोहल्ला थाना कोतवाली
जप्त सामान- 14,500/- रूपये
7- अंकल पिता प्रेम सिहं कुचबंदिया उम्र 20 वर्ष निवासी कुचंबदियाना मोहल्ला थाना कोतवाली
जप्त सामान- 01 सोने का लौकेट एवं 02 नग सोने के जवा कीमती 45000/- रूपये एवं एक मोटर साईकिल कीमती 60 हजार रूपये

8- विधि विरूद्ध 02बालक
जप्त सामान- 29000/- रूपये

सभी आरोपियों क़ो कुचबँदिया मोहल्ला टीकमगढ़ से गिरफ्तार किया गया

कुल जप्त मशरूका – 385500/-रूपये (नगद 89 हजार रूपये, सोने के जेवरात, 3 मोटर साईकिल, मोबाईल)

सराहनीय कार्य– निरीक्षक पंकज शर्मा थाना प्रभारी, उनि बृजेन्द्र सिहं घोष, उनि मनोज द्विवेदी, उनि मयंक नागायच प्रआर. मनीष भदौरिया, प्रआर. महेश,प्रधान आर. रहमान खान, आर. रिषी, आर. अमित, आर. अजय, आर. पंकज, आर. गौरी, आर. शत्रुधन, आर. माधव, म.आर. सपना, म.आर. भारती, म.आर. कामनी, म.आर- सुधा, म.आर. रामसखी की सहरानीय भूमिका रही है।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *