टीकमगढ़, दिनांक 25 मई 2025:
जिला अस्पताल टीकमगढ़ में मरीजों के लिए निःशुल्क भोजन उपलब्धता हेतु एक सराहनीय पहल के अंतर्गत *बी क्लब द्वारा आरंभ की गई “राम रसोई” सेवा का शुभारंभ दिनांक 24 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा फीता काटकर किया गया।
👉यह सेवा जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने हेतु प्रारंभ की गई है, जो कि नियमित रूप से संचालित की जाएगी। उद्घाटन अवसर पर पुलिस अधीक्षक मंडलोई ने संगठन के सदस्यों के साथ मिलकर मरीजों को फल वितरण भी किए और इस सेवा भावना की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
🔸पुलिस अधीक्षक ने संगठन को अपेक्षित सहयोग का आश्वासन भी दिया और समाजसेवा की इस पहल को अनुकरणीय बताया।
🔸इस अवसर पर वी क्लब से महक अग्रवाल एवं क्लब के सदस्य , तथा जिला महिला प्रकोष्ठ से महिला प्रधान आरक्षक रानू विश्वकर्मा, महिला आरक्षक कीर्ति बुंदेला एवं मानसी तिवारी उपस्थित रहीं।
मनीष सोनी की रिपोर्ट