टीकमगढ़ – दिनांक 23 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय टीकमगढ़ में पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जिले के पुलिस कर्मचारियों की व्यक्तिगत एवं सेवा से संबंधित समस्याओं को सुना गया। इस अवसर पर विशेष रूप से बीमारी, दुर्घटना या अन्य कारणों से प्रभावित कर्मचारियों से संवाद स्थापित करते हुए उनका तथा उनके परिजनों का हालचाल जाना गया।
🔺पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए लंबित सिक प्रकरणों तथा अवकाश संबंधी आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। यह पहल कर्मचारियों में संतोष एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने हेतु सराहनीय रही।
🔺इसके अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक ने सभी कर्मचारियों को नियमित परेड में अनिवार्य रूप से सम्मिलित होने की सख्त हिदायत दी। साथ ही उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा इस प्रकार की किसी भी गतिविधि पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान, मुख्य लिपिक किशनदयाल कुशवाहा, शीघ्र लेखक रत्नेश तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मीकांत कड़ा सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
मनीष सोनी की रिपोर्ट