पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा “प्रतिभा सम्मान अभियान” के अंतर्गत 10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षा में मेरिट सूची में चयनित 04 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

टीकमगढ़ जिले में छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों को प्रोत्साहित करने हेतु पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा “प्रतिभा सम्मान अभियान” चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 22 मई 2025 को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिले की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाली 04 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

🔸 कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक मंडलोई द्वारा विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुलिस मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही, उन्होंने छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

🔺 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने छात्रों से उनके सफलता के अनुभव, पढ़ाई की रणनीतियाँ, और तैयारी के तरीकों पर संवाद किया। उन्होंने उन्हें उच्च शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों के अभिभावकों से भी भेंट कर उन्हें बधाई दी गई।

👉 सम्मानित छात्र-छात्राएँ:

  1. अनुष्का जैन, पिता – विकास जैन (कक्षा 10वीं)
  2. श्रेया जैन, पिता – विनोद कुमार जैन (कक्षा 10वीं)
  3. उन्नति अग्रवाल, पिता – विनोद अग्रवाल (कक्षा 12वीं)
  4. अर्जुन कुम्हार, पिता – राजेंद्र कुम्हार (कक्षा 12वीं)

🔸इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, रत्नेश तिवारी,प्रधान आरक्षक रानू विश्वकर्मा,अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं सम्मानित छात्र-छात्राओं के परिजन उपस्थित रहे।

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा विद्यार्थियों के प्रोत्साहन हेतु यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *