पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जिला स्तर पर “सहारा “ अभियान चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य असहाय बुजुर्गों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराना है जिसमें सक्रिय कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को दैनिक रूप से निर्देशित किया जा रहा है ।
🔸इसी तारतम्य में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पंकज शर्मा ने अपनी पुलिस टीम के साथ “सहारा अभियान “ अंतर्गत आज दिनांक 19/05/25 को मानवता पूर्ण कार्यवाही की गई , जिसमें सिविल लाईन टीकमगढ मेन रोड पर एक असहाय वृद्ध बैठे हुए थे जो लोगों से कुछ खाने के लिये मांग रहे थे बहुत परेशान थे । थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा पुलिस टीम के साथ उक्त बुजुर्ग असहाय से हालचाल जाना उनका नाम पता पूछा जिन्होंने अपना नाम रमला ढीमर उम्र 66 साल निवासी मांडूमर टीकमगढ का होना बताया एवं घर में पत्नी का असहाय होना बताया गया । उनसे तात्कालिक कारण पूंछा गया जिन्होंने आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब होना बताया था।
🔸 सहारा अभियान अंतर्गत कोतवाली पुलिस द्वारा मानवतापूर्ण कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा बुजुर्ग को राशन खरीद कर दिया गया एवं खाना खिलाया गया बाद वृद्ध को उनके घर ऑटो से सकुशल छुड़वाया गया साथ ही यथोचित सहायता हेतु अवगत कराया गया ।
🔺 इसी क्रम में असहाय बुजुर्ग काशी कुशवाहा उम्र 68 साल निवासी मानिकपुरा थाना कोतवाली आए जिन्होंने थाना प्रभारी को बताया कि मैं मानिकपुरा ग्राम में अकेला रहता हूं मुझे ग्राम के एक युवक द्वारा गाली गलोंच कर परेशान किया जा रहा है ।थाना प्रभारी द्वारा बुजुर्ग की परिस्थिति देखते हुए मानवीय संवेदना पूर्ण तत्काल उनकी समस्या का समाधान करने हेतु बुजुर्ग को साथ लेकर ग्राम मानिकपुरा गए एवं बताए गए युवक को बुलाकर वैधानिक कार्यवाही की गई साथ ही उन्हें उनके घर पर सकुशल पहुँचाकर यथोचित सहायता हेतु आश्वासन दिया गया ।
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा निरंतर मानवीय संवेदना के कार्य जारी रहेंगे
मनीष सोनी की रिपोर्ट