पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को “सहारा अभियान “ अन्तर्गत अपने थाना क्षेत्र में असहाय बृद्धों की समस्याओं का समाधान करने एवं उनकी सहायता करने हेतु दैनिक रूप से निर्देशित किया जा रहा है ।
🔺 इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक चंद्रजीत यादव की पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 18/05/25 को जिला अस्पताल टीकमगढ में एक असहाय वृद्ध पुरुष की सहायता की ,जो जिला अस्पताल में कुछ खाने के लिये मांग रहे थे, बहुत परेशान थे । देहात पुलिस की टीम द्वारा असहाय वृद्ध से नाम पता पूछा जिन्होंने अपना नाम मन्ना रजक पिता प्यारे लाल रजक उम्र 64 साल निवासी पडवा मेहरोनी वर्तमान टीकमगढ का होना बताया । तबियत खराब होने के कारण इलाज हेतु जिला अस्पताल टीकमगढ आए थे भूख लगने से खाना पीना का सामान मांग रहे थे ।जिन्हें देहात थाना की पुलिस टीम द्वारा राशन खरीद कर दिया गया व खाना खिलाया गया साथ ही वृद्ध का इलाज कराया गया व परिजनों को फोन पर सूचना देकर देख रेख करने की हिदायत दी गई ।
🔺इसी प्रकार एक वृद्ध असहाय महिला जो अस्पताल चौराहे के पास बैठी थी जिन्होंने नाम पता पूछने पर अपना नाम राम देवी निवासी टीकमगढ का बताया गया जिनको देहात पुलिस टीम द्वारा खाने पीने की सामाग्री प्रदान की गई एवं परिजनों के पास सकुशल पहुंचाया किया गया ।
पुलिस की उपरोक्त कार्यवाही की उपस्थित आमजन द्वारा सराहना की जा रही है
मनीष सोनी की रिपोर्ट