पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में “आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया” का जिले में दिया जा रहा प्रशिक्षण

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा सभी थाना /चौकी प्रभारियों को अपने थाना/चौकी क्षेत्र में आपात परिस्थितियों से निपटने हेतु वॉलेंटियर बनाने एवं उन्हें आपात स्थिति में त्वरित कार्यवाही का अभ्यास एवं प्रशिक्षण दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया है ।

🔺इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एसडीओपी टीकमगढ़/जतारा के मार्गदर्शन में सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने थाना क्षेत्र में आपात स्थिति में त्वरित कार्यवाही हेतु “वॉलेंटियर “ नामांकित किए गए एवं उन्हें आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव की त्वरित कार्यवाही करने का अभ्यास कराते हुए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ।

🔺इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया, संसाधनों का सार्थक उपयोग, आमजन की सुरक्षा करना है । इस दौरान आगजनी, भवन ध्वस्त होने, घायलों की सहायता एवं सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की संपूर्ण प्रक्रिया का अभ्यास किया गया।

🔺टीकमगढ़ पुलिस द्वारा दैनिक रूप से वॉलेंटियरों का नामांकन किया जा रहा है एवं उन्हें आपात स्थिति में त्वरित कार्यवाही का अभ्यास एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *