पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा आज दिनांक 16/05/2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में टीकमगढ़ पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को सुना जिसमें बीमारी,दुर्घटना या अन्य किसी कारणों से समस्याग्रस्त पुलिसकर्मियों से उनका एवं उनके परिजनों का हालचाल जाना साथ ही उनकी वर्तमान में आ रही समस्याओं को जाना जिसमें पुलिसकर्मियों के लंबित सिक प्रकरण एवं अवकाश का निराकरण किया गया ।
🔺पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों को नियमित परेड में शामिल होने हेतु हिदायत दी गई है एवं अनुशासनहीनता करने पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने हेतु चेताया गया है ।
🔺उक्त अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान,मुख्य लिपिक किशनदयाल कुशवाहा,शीघ्र लेखक रत्नेश तिवारी,सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मीकांत कड़ा सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।
मनीष सोनी की रिपोर्ट