पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में सोशल मीडिया पर अवैध हथियार की पोस्ट करने वाले आरोपियों पर की गई सख्त कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में थाना देहात पुलिस द्वारा दिनांक 12/05/2025 को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर अवैध हथियार के साथ पोस्ट करने बाले आरोपी जितेन्द्र अहिरवार निवासी ग्राम मजना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर अवैध हथियार जप्त किया गया था उक्त अवैध हथियार के स्रोत के संबंध में आरोपी से सख्ती से पूँछताँछ की गई जिसकी निशानदेही पर अवैध हथियार विक्रय करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम,एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के नेतृत्व में 04 पुलिस टीमों का गठन किया गया । पुलिस टीमों द्वारा आरोपीगण अवधेश पिता हरप्रशाद अहिरवार उम्र 19 साल निवासी माँची थाना जतारा के कब्जे से 315 बोर का कट्टा एवं 01 जिदा कारतूस ,आरोपी अभिषेक उर्फ अभी पिता शोभित चाबरिया उम्र 25 साल निवासी जतारा के कब्जे से 32 बोर पिस्टल एवं 02 जिंदा कारतूस,आरोपी प्रहलाद पिता रामस्वरूप बाल्मिक उम्र 32 साल निवासी कंजना थाना बमहोरी कलाँ के कब्जे से 01 बारह बोर का कट्टा एवं 01 जिंदा कारतूस जब्त कर उक्त सभी आरोपियों को मुखबिर तंत्र एवं साइबर सेल की सहायता से थाना क्षेत्र जतारा से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार आरोपियों से अवैध हथियारों के स्रोतों के संबंध में पूछतांछ की जा रही है एवं संदिग्ध स्थानों पर तलाशी,दबिश की कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1.अवधेश पिता हरप्रशाद अहिरवार उम्र 19 साल निवासी माँची थाना जतारा (माँची तिगेला से गिरफ्तार)- (01 -315 बोर का कट्टा व 01 जिन्दा कारतूस)

  1. अभिषेक उर्फ अभी पिता शोभित चाबरिया उम्र 25 साल निवासी जतारा (खरगूपूरा तिगेला से गिरफ्तार)- (01 -32 बोर की पिस्टल व 02 जिन्दा कारतूस)
  2. ⁠प्रहलाद पिता रामस्वरूप बाल्मिक उम्र 32 साल निवासी कंजना थाना बमहोरी कलाँ (खरगूपूरा तिगेला से गिरफ्तार)- (01 बारह बोर का कट्टा 01 जिन्दा कारतूस )

जप्त मशरूका

  1. 01 -315 बोर का कट्टा व 01 जिन्दा कारतूस
  2. ⁠01 -32 बोर की पिस्टल व 02 जिन्दा कारतूस
  3. ⁠01 -315 बोर का कट्टा 01 जिन्दा कारतूस

🔸उक्त कार्यवाही में निरीक्षक चन्द्रजीत यादव थाना प्रभारी देहात, उप निरीक्षक मयंक नगायच (साइबर सेल),सउनि सीताराम यादव, प्र.आर सतीष शर्मा, प्रधान आरक्षक रहमान खान (साइबर सेल) ,प्र.आर सुनील राय, प्र.आर. मनोज अहिरवार,प्र.आर.विकास मिश्रा,आर.अरविन्द निरंजन, आर.अरवाज अली, आर राहुल यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *