पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में दिनांक 14.05.2025 को जिला टीकमगढ़ में आपात परिस्थितियों से निपटने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अभ्यास एवं प्रशिक्षण दिया गया ।

🔺प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया, संसाधनों का सार्थक उपयोग, आमजन की सुरक्षा करना है । इस दौरान आगजनी, भवन ध्वस्त होने, घायलों की सहायता एवं सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की संपूर्ण प्रक्रिया का अभ्यास किया गया।

🔺टीकमगढ़ पुलिस द्वारा आपातकालीन अभ्यास पुलिस लाइन परिसर में किया गया, जहाँ वास्तविक स्थिति की तरह परिदृश्य प्रस्तुत किए । जहाँ पुलिस की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को सुरक्षित निकाल कर आवश्यक सहायता कर अस्पताल पहुंचाया गया पुलिस द्वारा घटनास्थल को चारों ओर सुरक्षित कर स्टॉपर लगाकर सुरक्षित किया गया।

🔺आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु सभी थाना क्षेत्र में वॉलेंटियर बनाए जा रहे हैं जिन्हे प्रशिक्षण एवं अभ्यास टीकमगढ़ पुलिस द्वारा कराया जाएगा ।

🔺इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे ,एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम,जिला होमगार्ड सेनानी बीएस नामदेव,रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल,रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान सहित सभी थाना/चौकी प्रभारी,एसडीआरएफ की टीम एवं वॉलेंटियर उपस्थित रहे ।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *