पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में कुडीला पुलिस द्वारा अंधे कत्ल का किया 24 घंटे के अंदर खुलासा

घटना विवरण
दिनांक 14/05/25 को फरियादी ने थाना कुड़ीला में रिपोर्ट किया था कि उसके लड़के की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर शव को बेशरम की झाडियों में छिपाकर रख दिया है रिपोर्ट अपक्र० 79/25 धारा 103(1), 238 बीएनएस का कायम विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ मनोहर सिंह मण्डलोई द्वारा उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं अति. पुलिस अधीक्षक सीताराम ,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) टीकमगढ राहुल कटरे के नेतृत्व में 04 पुलिस टीमों का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी एवं अपराध के खुलासे हेतु निर्देशित किया गया ।

पुलिस कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित पुलिस टीमों द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। एफएसएल टीम एवं खोजी डॉग स्क्वॉड के द्वारा भी घटना स्थल का बारीकी से अवलोकन किया गया। घटना स्थल के आस-पडोस के व्यक्तियो से सघन पूछताछ की गई। मृतक के दोस्तो से पूछताछ की गई, मृतक के परिवारजनो से पूछताछ की गई एवं मुखविरो को सकिय किया गया। इस अंधे कत्ल को चुनौती के रूप में लेते हुये पुलिस ने सभी संभव पहलुओ पर कार्य किया तथा गहन जांच के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति का नाम सामने आया जिसकी तलाश कर हिकमत अमली से पूछताछ की गई जिसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया ।

तरीका-ए-वारदात

विधि विरुद्ध बालक ने पूछताछ में बताया कि वह मृतक बालक को इमली खाने के बहाने साथ ले गया था जहाँ मृतक बालक के द्वारा ग़लत काम करने से मना करने पर आरोपी अपचारी बालक ने जमीन पर पटक कर मृतक की गला दबा कर हत्या कर दी एवं उसकी लाश को बेशरम की झाड़ियो में छुपा दिया था ।

सराहनीय भूमिका -उपरोक्त अपराध के खुलासे में जिला वैज्ञानिक अधिकारी प्रदीप यादव, उनि. मनोज कुमार यादव थाना प्रभारी कुडीला, निरी० रवि गुप्ता थाना प्रभारी बल्देवगढ, निरी० जी०पी० प्रजापति थाना प्रभारी खरगापुर, उनि० चंदन शाक्य चौकी प्रभारी देरी, सउनि० असलम खान, प्रआर0 355, प्रआर0 सुनील, प्रआर० 539 अजीमुद्दीन, प्रआर० फारूख, आर0 दीपक, आर0 628 मनोज, आर0 455 वेदप्रकाश डॉग मास्टर की अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सराहनीय भूमिका रही।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *