पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा दिनांक 11-05-25 से 12-05-25 तक की प्रभावी “कॉम्बिंग गश्त

पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई* के निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस ने जिले में दिनांक 11-05-25 से 12-05-25 दो दिन एक व्यापक और प्रभावी “कॉम्बिंग गश्त” का आयोजन किया गया।

🔺इस गश्त में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियो सहित थाना क्षेत्रों के 314 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। 02 दिन की कार्यवाही में, पुलिस ने 43 गिरफ्तारी वारंटीयो को 15 स्थायी वारंटी और 183 जमानती वारंटीयो सहित 268 समंस तामील किये गये ।

🔺गश्त के दौरान पुलिस ने 61 हिस्ट्रीशीटर, 110 गुंडा बदमाशों 12 जेल रिहाई को चेक किया गया ।

🔺इसके अतिरिक्त, पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते 36 प्रकरण ,आर्म्स एक्ट में 01 प्रकरण दर्ज कर आरोपियो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की गई ।

🔺कांबिंग गश्त द्वारान 549 वाहनों को चैक कर 95 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट में कार्यवाही करते हुए ₹41200/- का समन शुल्क वसूला गया ।

🔻आगामी समय में भी पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में इस प्रकार की कॉम्बिंग गश्त और जनसंवाद कार्यक्रम जारी रहेंगे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी और अपराध पर नियंत्रण पाना है।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *