पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जिला स्तर पर महिला सुरक्षा,समानता,स्वतंत्रता सुनिश्चित करने हेतु “नीड,परी,आशरा,भरोसा,सहारा “ अभियान चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा गर्भ से लेकर बुढ़ापे तक करने के लिए संचालित किया जा रहा है जिसमें सक्रिय कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को दैनिक रूप से निर्देशित किया जा रहा है ।
🔸इसी तारतम्य में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक चंद्रजीत यादव ने अपनी पुलिस टीम के साथ “सहारा अभियान “ अंतर्गत आज दिनांक 12/05/25 को मानवता पूर्ण कार्यवाही की गई , जिसमें सिविल लाईन टीकमगढ मेन रोड पर एक असहाय वृद्ध महिला बैठी हुई थी जो लोगों से कुछ खाने के लिये मांग रही थी, बहुत परेशान थी । थाना प्रभारी देहात द्वारा पुलिस टीम के साथ उक्त बुजुर्ग असहाय महिला से हालचाल जाना उनका नाम पता पूछा जिन्होंने अपना नाम मुलिया पति स्व. सुखनी ढीमर उम्र 62 साल निवासी खैरा टीकमगढ वर्तमान अनन्तपुरा टीकमगढ का होना बताया एवं पति की मृत्यु 30 साल पहले होना बताया घर में एक लडका होना जो अँधा है । उनसे तात्कालिक कारण पूंछा गया जिन्होंने तबियत खराब होने के कारण जिला अस्पताल टीकमगढ में इलाज हेतु आना बताया गया भूख लगने से खाना पीना का सामान मांग रही थी।
🔸 सहारा अभियान अंतर्गत देहात पुलिस द्वारा मानवतापूर्ण कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा बुजुर्ग महिला को राशन खरीद कर दिया गया एवं खाना खिलाया गया बाद वृद्ध महिला को उसकी बेटी देवी ढीमर निवासी अनन्तपुरा के पास वृद्ध महिला की देखरेख करने हेतु समझाइस देकर सुपुर्द किया गया।
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा निरंतर मानवीय संवेदना के कार्य जारी रहेंगे
मनीष सोनी की रिपोर्ट