पुलिस महानिदेशक महोदय कैलाश मकवाना के निर्देशानुसार वर्तमान परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए टीकमगढ़ पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सक्रिय कार्यवाही की जा रही है ।
🔺पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में शाम एवं रात्रि में गश्त /पेट्रोलिंग करते हुये अवैध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है ।
🔺इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एसडीओपी टीकमगढ़ एवं जतारा के मार्गदर्शन में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा दिनांक 08/05/2025 को थाना/चौकी क्षेत्र में पैदल/मोबाइल वाहन से भ्रमण किया ,भ्रमण के दौरान होटल,ढाबों,धर्मशालाओं,बाजार,बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन,सार्वजनिक स्थानों आदि की औचक चैकिंग करते हुये अवैध रूप से जमाबड़ा कम करने एवं किसी प्रकार की अवैध गतिविधियां न हो इसकी समझाइस दी गई इसके अतिरिक्त शराब दुकान के आस-पास बैठकर शराब पीने वालो को आवश्यक हिदायत देकर वहां से जाने को कहा गया।
🔺बाहर से आकर रूके लोगों,फेरी बालो को चेक किया गया । उनके द्वारा थाने में मुसाफिरी दर्ज कराई गई है या नही कितने लोग है कहां-कहां जाते है,क्या करते है इत्यादि विन्दुओ की तस्दीक की गई ।
इसके साथ ही होटल,ढाबों,लॉज को भी अवैधानिक गतिविधि की दृष्टि से चैक किया गया ।
🔴 टीकमगढ़ पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने हेतु कस्बा/क्षेत्र भ्रमण जारी
मनीष सोनी की रिपोर्ट