पुलिस महानिदेशक महोदय कैलाश मकवाना के द्वारा राज्य स्तर पर नाबालिग बालिका/बालक की दस्तयाबी हेतु “विशेष अभियान” चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा नाबालिग बालिका/बालक की दस्तयाबी हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निरंतर दैनिक रूप से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है।
🔶इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिगोड़ा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसके द्वारा व्दारा मेहनत से कार्य करते हुये थाना दिगोड़ा क्षेत्र की अपहृत नाबालिग बालिका को मुखबिर तंत्र एवं साइबर सेल की सहायता से दस्तयाव किया गया ।
सराहनीय भूमिका ~ इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप सोनी,प्रधान आरक्षक अजय शुक्ला,प्रधान आरक्षक विजय घोष,प्रधान आरक्षक अनिल रिछारिया, आरक्षक राखी सहित दिगोड़ा थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
मनीष सोनी की रिपोर्ट