अंतरराष्ट्रीय महिला सुरक्षा सप्ताह के परिप्रेक्ष्य में भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे महिला सुरक्षा हेतु जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत
पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु महिला सुरक्षा सप्ताह के परिप्रेक्ष्य में दिनांक 27/02/2025 को शहर के मुख्य चौराहे अस्पताल चौराहे से टीकमगढ़ पुलिस की गठित “महिला पुलिस दल” की महिला आरक्षक एवं प्रधान आरक्षकों को 12 हेलमेट वितरित किए गए एवं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ,ये गठित महिला दल शहर के चिन्हित स्थानों पर जाकर अभियान अंतर्गत कार्यवाही संपन्न करेगा ।
🔺 पुलिस अधीक्षक द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला सुरक्षा सप्ताह के परिप्रेक्ष्य में बताया कि टीकमगढ़ पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु जिम्मेदार मर्दानगी,सृजन,मैं भी अभिमन्यु ,हम होंगे कामयाब,ऑपरेशन एहसास,ऑपरेशन स्वयं शिद्धा,ऑपरेशन मुश्क़ान,महिला सुरक्षा,सम्मान,स्वतंत्रता अभियान बिगत माहों से चलाए जा रहे हैं जिसमें महिलाओं/युवाओं/आमजन/छात्राओं को जिले के सभी थाना/चौकी क्षेत्र में संचालित किया जा रहा है जिसमें महिलाओं के कानूनी अधिकार एवं सुरक्षा हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन 1090,1930,100 ,1098 की जानकारी दी जा रही है साथ ही टीकमगढ़ पुलिस द्वारा छात्राओं को स्वतंत्र वातावरण उपलब्ध कराने हेतु लैला मजनू अभियान भी सक्रियता से संचालित किया जा रहा है ।
🔺उपरोक्त अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे,एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम,उप पुलिस अधीक्षक अजाक दिलीप पांडे,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पंकज शर्मा,थाना प्रभारी देहात उप निरीक्षक अमित साहू,महिला सुरक्षा शाखा के पुलिसकर्मी सहित पुलिसबल ,गुरुहरिकिशन स्कूल की बच्चियाँ,शिक्षक उपस्थित रहे ।
🔺 टीकमगढ़ पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में महिला सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान निरंतर संचालित है
मनीष सोनी की रिपोर्ट