पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा दिनांक 24/04/2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें टीकमगढ़ पुलिस में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रमोद पटोदिया को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विशिष्ट सेवा पदक प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया एवं केक कटवाकर मुंह मीठा करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रदान की गई ।
🔺पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रधान आरक्षक प्रमोद पटोदिया से उनके कार्यकाल की जानकारी ली एवं सभी पुलिसकर्मियों को उनसे प्रेरणा लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।
🔺उपरोक्त अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम,उप पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप पांडे,रक्षित निरीक्षक श्री विशाल मालवीय,स्टेनो श्री रत्नेश तिवारी,मुख्य लिपिक श्री किशनदयाल कुशवाहा,उप निरीक्षक मयंक नगायच ,उप निरीक्षक रामाधार त्रिपाठी सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।
मनीष सोनी की रिपोर्ट