घटना का विवरण*-
दिनांक 12/04/2025 की दरम्यानी रात क़ो थाना जतारा अंतर्गत ग्राम उदयपुरा में तुलाराम प्रजापति उम्र 45 बर्ष की सिर पर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी गई थी।घटना की सूचना पर थाना जतारा पुलिस मौके पर पहुँची जिस पर थाना जतारा में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 82/2025 धारा 103(1),248 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया ।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशन-पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा स्वयं थाना जतारा पहुंचकर कैम्प कर उक्त प्रकरण के खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु साइबर टीम,एफएसएल टीम ,फिंगर प्रिंट टीम,सीसीटीवी सर्विलांस टीम सहित पुलिस की कुल 07 टीमों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम,एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम ,उप पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप पांडे के मार्गदर्शन में गठित की गई एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले के खुलासे एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ₹10000 को ईनाम उद्घोषणा की गई थी ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही–
पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं गठित पुलिस टीमों के साथ घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया जहाँ मौके पर उपस्थित आसपास के लोगों से पूँछताँछ एवं फ़िंगर प्रिंट,एफएसएल,साइबर की टीमों द्वारा सूक्ष्मता से वैज्ञानिक एवं तकनीकी परीक्षण किया गया एवं विवेचना में आए संदेहियों से सख्ती से पूँछताँछ की गई जिसमें घटना का खुलासा हुआ एवं आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
मृतक– तुलाराम तनय घंसू प्रजापति उम्र 45 वर्ष निवासी उदयपुरा
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण–
- घनेन्द्र तनय सियाराम प्रजापति उम्र 26 साल निवासी उदयपुरा थाना जतारा
- सियाराम तनय घंसू प्रजापति उम्र 50 साल निवासी ग्राम उदयपुरा थाना जतारा
नोट– आरोपी घनेन्द्र पर पूर्व से हत्या,हत्या के प्रयास,मारपीट,अवैध हथियार रखने सहित कुल 06 मामले पंजीबध हैं ।
इसी प्रकार आरोपी सियाराम पर मारपीट एवं गंभीर धाराओं के 03 मामले पंजीबध हैं ।
जप्त मशरूका – आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त एक कुश (लोहे का छोटा सब्बल एवं हथियार) ,एक प्लेटिना मोटरसाइकिल
घटना का कारण– मृतक द्वारा आरोपी घनेन्द्र की पत्नी से छेड़छाड़ की गई थी ,जिससे नाराज होकर आरोपियों द्वारा मृतक को योजनाबध तरीके से घटना दिनांक को मृतक के माथे पर सब्बल मारकर हत्या की गई थी ।
सराहनीय भूमिका–
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी जतारा निरी रविभूषण पाठक , थाना प्रभारी लिधौरा बृजेन्द्र चाचोदिया , थाना प्रभारी चंदेरा नीतू खटीक , थाना प्रभारी बम्हौरीकला उनि रश्मि जैन, उनि रघुराज सिंह, उनि एन.एस. ठाकुर, उनि के.एस. ठाकुर, उनि बृजेन्द्र सिंह घोष थाना कोतवाली , उनि मयंक नगाईच साईबर सेल टीकमगढ, उनि चंदन शाक्य चौकी प्रभारी देरी, उनि जयेन्द्र गोयल थाना पलेरा , प्र.आर. 117 नरेन्द्र लोधी, प्र.आर.272 बृजकिशोर, प्र.आर. विजय घोष थाना दिगौडा , प्र.आर. आनन्द सुडेले थाना दिगौडा, प्र.आर. रहमान साईबर सेल , आर. आशुतोष तिवारी , आर. राजीव मिश्रा, आर. उपकार रायपुरिया, आर. संतोष अहिरवार, आर. मनोज रावत, आर. शिवदयाल बघेल, आर. राम दीक्षित, आर. वीरेन्द्र यादव, आर. प्रवेन्द्र यादव, आर. आलोक रजक, आर. सतीश दुबे, आर. रामनारायण पटैरिया , आर.जितेन्द्र दिनकर, आर. विनोद पालिया, आर. चालक बृजप्रताप, आर. शैलेन्द्र ठाकुर, आर. रजत दांगी , आर. योगेन्द्र , आर.मनोज सविता,आर. भूपेंद्र परमार,आर. कालिका श्रीवास,आर.चालक राजकुमार यादव,आर. चालक अरविंद यादव, म.प्र.आर. ज्योति यादव, म.आर. शालिनी , म.आर. सुनीता, म.आर. अंजली एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।
मनीष सोनी की रिपोर्ट