दिनांक 17/04/2025 को थाना बड़ागांव जिला टीकमगढ़ में पदस्थ उप निरीक्षक नाथू लाल कौल सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे जिनका इलाज के दौरान स्वर्गवास हो गया । उनके पार्थिव शरीर को टीकमगढ़ लाया गया एवं पुलिस लाइन में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई सहित टीकमगढ़ पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई ।
▫️पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई स्वर्गीय उप निरीक्षक नाथू लाल कौल के परिजनों से मिले उन्हें इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी एवं उनके पुत्र को तात्कालिक सहायता राशि ₹100000/- प्रदान की गई साथ ही उन्हें हरसंभव मदद का टीकमगढ़ पुलिस की ओर से आश्वासन दिया गया ।
▫️श्रद्धांजलि उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वर्गीय नाथू लाल कौल के पार्थिव शरीर को पुलिस स्टाफ के साथ पुलिस लाइन की एम्बुलेंस से ससम्मान उनके गृह नगर मैहर रवाना किया गया जहां उनका अंत्येष्टि कार्यक्रम किया जाएगा ।
मनीष सोनी की रिपोर्ट