पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई की नवपहल अंतर्गत जिले में समस्त थाना/चौकी क्षेत्रों में थाना/चौकी प्रभारियों को “सामाजिक बुराइयों एवं कुरीतियों” को रोकने हेतु जागरूकता अभियान/कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
🔺इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा सह पुलिस स्टाफ के थाना क्षेत्र में ग्राम/कस्बों में जाकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।
🔺उपरोक्त अभिनव पहल के अंतर्गत आमजन/युवाओं/महिलाओं को समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं बुराइयों जैसे दहेज प्रथा,डीजे का उपयोग,नशे को रोकने,सामाजिक समारोहों में फ़िज़ूल खर्ची,जाति व्यवस्था(जाति के आधार पर भेदभाव और छुआछूत),दहेज प्रथा(विवाह में दहेज की मांग),बाल विवाह(कम उम्र में विवाह),लिंग असमानता(महिलाओं और पुरुषों के बीच असमानता),बाल श्रम(बच्चों को काम पर लगाना),घरेलू हिंसा(परिवार के सदस्यों के बीच हिंसा)
,भ्रष्टाचार(सरकारी पदों का दुरुपयोग),अशिक्षा(लोगों को शिक्षित न करना),नशा (नशीली दवाओं का उपयोग,
शराब का सेवन),वृद्धों की उपेक्षा(वृद्ध लोगों के साथ दुर्व्यवहार),कन्या भ्रूण हत्या(गर्भ में लड़की को मारना) आदि को रोकने के बारे में समझाया जा रहा है एवं समाज में व्याप्त इन बुराइयों एवं कुरीतियों से समाज में अपराध बढ़ रहे हैं युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है नशे की लत तेज़ी से बढ़ रही है जिससे समाज एवं देश के विकास में यह बाधा महत्वपूर्ण चुनौती बनकर उभरी है इसके लिए हम सबको उपरोक्त बुराइयों एवं कुरीतियों को समझकर समाप्त करने हेतु मिलजुलकर प्रयास करना होगा ताकि विकसित एवं अपराधमुक्त समाज का निर्माण हो सके ।
🔺कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को टीकमगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों जो सामाजिक बुराइयों एवं कुरीतियों के रोकने के उद्देश्य से चलाए जा रहे हैं जैसे नशा मुक्ति अभियान, महिला सुरक्षा,सम्मान,समानता अभियान,नीड,परी,भरोसा,आसरा,सहारा अभियान,लैला मजनू अभियान,प्रतिभा सम्मान अभियान,अपराधों से जागरूकता हेतु जागरूकता अभियान से अवगत कराया गया साथ ही महिलाओं हेतु सरकार द्वारा जारी आपातकालीन नंबर 1030,100,1930 एवं नजदीकी थाना/चौकी प्रभारी का नंबर उपलब्ध कराया गया ।
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा “सामाजिक बुराइयों एवं कुरीतियों “ के विरुद्ध जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहेंगे
मनीष सोनी की रिपोर्ट