पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर निर्देशित किया जा रहा है ।
🔺सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवक पिस्टल से हवाई फायर करते दिखाई दे रहा था उपरोक्त वीडियो पर पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए तत्काल आरोपी का पता लगाकर वैधानिक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।
🔺उपरोक्त के तारतम्य में अति.पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं राहुल कटरे एसडीओपी टीकमगढ़ के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कुड़ीला उप निरीक्षक मनोज यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वायरल वीडियो के आरोपी को चिन्हित किया गया।जिसकी पहचान बॉबी राजा बुंदेला निवासी हीरापुर खास के रूप में की गई आरोपी के कब्जे से वीडियो में दिख रही अवैध 32 बोर की पिस्टल मय जिंदा कारतूस कीमती करीब 5500/- रूपये के जप्त की गई एवं आरोपी के विरुद्ध थाना पर अपराध क्रमांक 62/2025 धारा-25/27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
🔺 सराहनीय भूमिका -उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कुड़ीला उप निरीक्षक मनोज यादव, सहायक उपनिरीक्षक असलम खान,प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा,उदल सिंह ,आरक्षक वेदप्रकाश शर्मा सहित थाना कुड़ीला स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
मनीष सोनी की रिपोर्ट