पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जिलें के समस्त थाना प्रभारियों को सट्टा, जुआं एवं आईपीएल के दौरान लगने वाले क्रिकेट सट्टे पर सख्ती से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पंकज शर्मा की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पेट्रोलिंग के दौरान बस स्टैंड पठा पर 03 व्यक्तियों को आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा खेलते पाए गए जिन से 03 मोबाइल कीमती लगभग ₹25000/- के जप्त कर थाना कोतवाली में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक-293/2025 धारा 49 बीएनएस, 4(क) म.प्र. गैंबलिंग एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई ।
🔺गिरफ्तार आरोपी –
- राजाराम उर्फ हल्लू पिता जशरथ साहू निवासी बसस्टैंड पठा
- अमन पिता दयाराम राय निवासी बसस्टैंड पठा
- बृजेश पिता पहलवान रायकवार निवासी ग्राम पठा
🔺सराहनीय कार्य – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पंकज शर्मा,प्रधान आरक्षक महीपत श्रीवास्तव, आरक्षक शत्रुघन दांगी,भुवनेश्वर अग्निहोत्री,आरक्षक चालक अवधेश सहित थाना कोतवाली स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा निरंतर ऑनलाइन सट्टे पर कार्यवाही जारी रहेगी
मनीष सोनी की रिपोर्ट