पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए पक्षियों के दाना-पानी की व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सकोरे लगाए एवं उनमें पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की एवं निरंतर सकोरों में दाना पानी की उपलब्धता रखने हेतु पुलिस कार्यालय के अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,निरीक्षक रविभूषण पाठक सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
🔺पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीकमगढ़ जिले के विभिन्न थाना/चौकी/कार्यालयों के परिसरों में पशु हेतु जल एवं आहार की व्यवस्था की जा रही है साथ ही छोटे पक्षियों के पानी एवं दाने की व्यवस्था हेतु पेड़ो पर एवं अन्य व्यवस्थित स्थानों पर “सकोरे (मिट्टी के पात्र) “ लगाए गए हैं जिनसे पक्षी जल एवं आहार आसानी से गृहण कर सकेंगे ।
🔺टीकमगढ़ पुलिस द्वारा पशु-पक्षियों के लिए पानी, भोजन और आश्रय का प्रबन्ध कर मानवता की एक कोशिश की गई है जिससे भीषण गर्मी पशु पक्षियों को राहत मिल सके ।
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा निरंतर पर्यावरण संरक्षण एवं मानवीय सेवा के कार्य जारी हैं
मनीष सोनी की रिपोर्ट