पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने थाना/चौकी क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं पर तत्काल प्रशासन के सहयोग से अग्निशमन की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की जान माल की हानि को रोका जा सके ।
इसी तारतम्य में जिले के थाना कोतवाली, अंतर्गत खेत में फ़सल में आग लगने की घटना घटित हुई थी जिस पर पुलिस द्वारा प्रशासन एवं ग्रामवासियों के सहयोग से त्वरित कार्यवाही करते हुए अग्निशमन की कार्यवाही की गई ।
🔺थाना कोतवाली अंतर्गत बानपुर रोड स्थित खेत में लगी फसल में आग लग गई थी जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पंकज शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे एवं फायरब्रिगेड बुलाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए भीषण आग पर काबू पाया जिससे किसान की फसल के भारी नुक़सान को बचाया जा सका ।
मनीष सोनी की रिपोर्ट