पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में थाना बड़ागांव एवं बुडेरा में “हार्टफुलनेस ध्यान का प्रशिक्षण एवं अभ्यास “ शिविर का हुआ शुभारंभ

पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी थानों में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों हेतु 3 दिवसीय “हार्टफुलनेस ध्यान का प्रशिक्षण एवं अभ्यास “ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र टीकमगढ़ जिला समन्वयक नितिन कुमार बबेले द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण एवं अभ्यास कार्यक्रम 01 से 03 अप्रैल तक जिले के थाना बड़ागांव एवं बुडेरा में पदस्थ पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षकों द्वारा 03 चरणों में प्रशिक्षण दिया गया।जिसमे 1-ध्यान 2- क्लिनिंग 3- प्रार्थना का अभ्यास कराया जाएगा।

थाना बड़ागांव में प्रशिक्षक नितिन बबेले, सीमा पुरोहित, मोहन शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है थाना बुडेरा में गीता शर्मा, फूलचंद जैन, राकेश बिहारी खरे द्वारा पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

उक्त प्रशिक्षण एवं अभ्यास कार्यक्रम में सभी पुलिसकर्मियों को सुबह 07:30 से 8:30 बजे प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है । प्रशिक्षण शिविर 03 दिवस निरंतर प्रत्येक सप्ताह अलग अलग थानों में संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे और उनके द्वारा ध्यान के उपरांत बहुत ही गहरे अनुभव साझा किए गए।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *