पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई एवं कलेक्टर टीकमगढ़ विवेक श्रोतीय ने संयुक्त रूप से आज शहर में निकलने वाले रामनवमी के जुलूस के मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जिसमें जुलूस के मार्ग में यातायात व्यवस्था,धार्मिक स्थलों की व्यवस्था,बिजली व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर किए जा रहे प्रबंध का निरीक्षण करते हुए संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है ।
🔺साथ ही जुलूस व्यवस्था में लगे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से रामनवमी जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक प्रबंध हेतु चर्चा की गई एवं मार्ग में साफ़ सफाई,बिजली व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं बनाए रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।
🔺इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एसडीएम टीकमगढ़ लोकेंद्र सरल,एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे,नगर पालिका टीकमगढ़ सीईओ ओपी भदौरिया,तहसीलदार टीकमगढ़ अरविंद यादव,ट्रैफिक प्रभारी कैलाश पटेल,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पंकज शर्मा सहित अन्य प्रसाशनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे ।