पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जिला स्तर पर टीकमगढ़ जिले के युवाओं/आमजन को नशामुक्त करने एवं नशीले पदार्थों के समाज में तेजी से बढ़ रहे उपयोग को प्रतिबंधित करने हेतु नशे के दुष्प्रभावों के विरूद्ध नशामुक्ति जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम के मार्गदर्शन में टीकमगढ़ जिले के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।
▫️इसी क्रम में दिनांक 04/04/2025 को थाना बड़ागांव,देहात द्वारा क्षेत्र में आमजन/युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया जिसमें आमजन,युवाओं,स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को नशे की प्रवृत्ति के कारण उनके मानसिक एवं शारीरिक, स्वास्थ्य पर पड़ रहे दुष्प्रभाव के साथ-साथ नशे की प्रवृत्ति लोगों को अपराध घटित करने के लिए भी दुष्प्रेरित करती है के बारे में जानकारी देकर नशे के अन्य दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया है तथा लोगों को नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया साथ ही नशे से दूर रहने हेतु शपथ दिलाई गई।
♦️टीकमगढ़ पुलिस द्वारा नशामुक्ति हेतु निरंतर अभियान जारी है
मनीष सोनी की रिपोर्ट