पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु थाना देहात अंतर्गत आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

माननीय मुख्यमंत्री महोदय म.प्र. शासन मोहन यादव एवं पुलिस महानिदेशक महोदय कैलाश मकवाना के निर्देशानुसार टीकमगढ़ पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना चौकी क्षेत्र में सड़क सुरक्षा हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है साथ ही पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा टीकमगढ़ जिले वासियों को सड़क सुरक्षा के नियमों से जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित करने के लिए समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ।

🔻इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एस.डी.ओ.पी अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात उप निरीक्षक अमित साहू द्वारा सह पुलिस स्टाफ के थाना क्षेत्र में ट्रैफिक जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।

🔺उक्त कार्यक्रम में ट्रैफिक नियमों की जागरूकता हेतु ,सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से हेलमेट,सीटबेल्ट का अनिवार्य उपयोग करने की आमजन को समझाइस दी गई साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन हेतु आमजन/युवाओं को शपथ दिलवाई गई एवं दुर्घटनाओं से बचाव हेतु सड़क सुरक्षा के नियमों के पंपलेट सार्वजनिक स्थानों पर वितरित किए गए । इसके साथ ही आमजन/युवाओ को ट्रैफ़िक नियमों हेलमेट लगाने,सीट बेल्ट लगाने,तेज गति से वाहन न चलाने,टू वीलर वाहन पर तीन सवारी न बैठने,शराब पीकर वाहन न चलाने,चारपहिया वाहन के शीशों पर काली फ़िल्म न लगाने सहित ट्रैफिक नियमों के पालन करने की समझाइस दी गई । साथ ही दुर्घटना में घायलों की सहायता हेतु गुड सेमेरिटन योजना एवं गोल्डन ऑवर्स की जानकारी दी गई इसके अलावा सड़क दुर्घटना के बारे में बताया गया एवं इससे बचने हेतु यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाया गया ।

🚨 टीकमगढ़ पुलिस द्वारा लगातार सड़क सुरक्षा के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *