पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा 28 सफल प्रतिभाओं को प्रतिभा सम्मान अभियान अंतर्गत किया सम्मानित

पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जिले की प्रतिभाओं के सम्मान एवं प्रोत्साहन हेतु प्रतिभा सम्मान योजना चलाई जा रही है ।

▫️इसी तारतम्य में आज दिनांक 19/03/2025 को पुलिस परिसर में स्थित “दिशा लर्निंग सेंटर “ में एक प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दिशा लर्निंग सेंटर में अध्यनरत विद्यार्थी एवं दिशा लर्निंग सेंटर से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सफलता प्राप्त करने वाले 28 प्रतिभागी शामिल हुए ।

▫️उपरोक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक एवं उपस्थित अतिथियो द्वारा दिशा लर्निंग सेंटर से प्रतियोगिताओं में सफल हुए 28 प्रतिभाओं का प्रमाण पत्र एवं पुलिस मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया साथ ही केक काटकर मुंह मीठा कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गई ।

▫️उपरोक्त 28 प्रतिभाओं में 26 मध्यप्रदेश पुलिस में एवं 02 उत्तरप्रदेश पुलिस में चयनित हुए हैं ।

🔺पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में सभी 28 चयनित प्रतिभाओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी एवं बताया कि पुलिस लाइन परिसर में स्थापित दिशा लर्निंग सेंटर संचालित किया जा रहा है जिसमें अध्ययन हेतु आवश्यक वातावरण उपलब्ध कराया जाता है,विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग बैठने हेतु प्रबंध,ग्रुप स्टडी हेतु आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है इसमें 140 छात्र छात्राओं का रजिस्ट्रेशन किया गया है जो प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे लोकसेवा आयोग,व्यापम ,एस एस सी,रेलवे ,मध्य प्रदेश पुलिस आदि परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारियाँ कर रहे हैं जहाँ पर इन्हें वातानुकूलित भवन में फ्री वाईफाई,पुस्तकें,मैग्जीज़,अख़बार आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिससे छात्र छात्राए शांत वातावरण में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर अपने परिवार एवं जिले का नाम रोशन कर सकें ।अभी तक दिशा लर्निंग सेंटर में अध्यनरत 72 छात्र छात्राओं द्वारा बिभिन प्रतियोगी परीक्षाओं को उत्तीर्ण किया जा चुका हैं।

▫️उपरोक्त कार्यक्रम में लक्ष्मी गिरी, अभयप्रताप यादव, अनुराग वर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय सहित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए ।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *