पुलिस अधीक्षक मनोहर सिह मंडलोई द्वारा चोरी की घटनाओं के आरोपियों को चोरी गए मशरूका सहित गिरफ्तार करने हेतु निरंतर निर्देशित किया जा रहा है ।
घटना विवरण– दिनांक 12.03.25 को रात्रि मे रामराजा मन्दिर ग्राम रामनगर मे हुई दान पेटी की चोरी पर थाना दिगौडा मे अप.क्र. 74/25 धारा 331(4),305ए बीएनएस का अज्ञात आरोपियो के विरूध्द कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया था ।
पुलिस कार्यवाही – उक्त मंदिर में हुई चोरी की घटना को पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम व एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी दिगौडा उप निरीक्षक नीरज सिंह लोधी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम रामनगर से एक आरोपी आकाश सिंह पिता सुल्तान सिह घोष उम्र 30 साल से हिकमातमली से पूछताछ की गई जिसने दिनांक समय घटना को मन्दिर की दानपेटी से चोरी करना स्वीकार किया जिस पर आरोपी आकाश सिह को गिरफ्तार किया गया जिससे दानपेटी से चोरी गया मशरूका बरामद किया गया ।गिरफ्तार आरोपी आकाश सिह घोष को मान.न्यायालय पेश किया गया है।
सराहनीय भूमिका–
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी दिगौडा उप निरी नीरज कुमार, सउनि कल्यान सिह यादव, प्र.आर.277 भारत सिह मरावी, प्र.आर. 240 अभय वर्मा, प्र. आर. 275 विजय घोष, आर. 197 अकित साहू, आर.602 अरूण सिह, आर 225 राघबेन्द्र लोधी, आर. 732 नीलू सिह, आर 534 रजित दांगी, म.आर.425 राखी यादव, म.आर.399 कल्पना साहू की मुख्य भूमिका रही।
मनीष सोनी की रिपोर्ट