दिनांक 14/03/2025 को होली के त्योहार के अवसर पर शहर के ढोंगा क्षेत्र में मठोले साहू की आयल फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी जिस पर पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर टीकमगढ़ द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए स्वयं घटना स्थल पर पहुंच निरीक्षण किया एवं प्रशासन,एसडीआरएफ की टीम,फायर ब्रिगेड,पुलिस बल को घटना स्थल पर तत्काल बुलाकर आग पर नियंत्रण पाने एवं जान माल की सुरक्षा हेतु आवश्यक प्रबंध एवं दिशा निर्देश देते हुए समन्वय स्थापित कर आग बुझाने की तीव्र कार्यवाही करवाई गई थी ।
🔺फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने में रक्षित निरीक्षक श्री कैलाश पटेल द्वारा उत्कृष्ठ व्यवसायिक योग्यता का प्रदर्शन करते हुए मुख्य भूमिका निभाई गई थी जिसकी शहर की आमजनता द्वारा प्रशंसा की जा रही है ।
▫️पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा दिनांक 17/03/2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें फैक्ट्री की अग्निशमन के हीरो ट्रैफिक प्रभारी रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल का केक कटवाकर मुंह मीठा कर उनके अग्निशमन में उत्कृष्ठ,सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया एवं शुभकामनाएँ देते हुए प्रोत्साहित किया गया ।
▫️उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भी श्री पटेल का मुँह मीठा कर उनके इस उत्कृष्ठ कार्य की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएँ दी गई ।
▫️उपरोक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे,उप पुलिस अधीक्षक दिलीप पांडे,जिला वैज्ञानिक अधिकारी प्रदीप यादव,रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विशाल मालवीय,मुख्य लिपिक किशनदयाल कुशवाहा,स्टेनो रत्नेश तिवारी,उप निरीक्षक मयंक नगायच ,सहायक उपनिरीक्षक अंकित खरे,लक्ष्मी कड़ा,महेश साहू,विवेक त्रिपाठी,गौरव घोष,राकेश मिश्रा सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।
मनीष सोनी की रिपोर्ट