पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अवैध जुआ, सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे,एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना लिधोरा प्रभारी निरीक्षक जी एस बाजपेयी एवं थाना प्रभारी बुडेरा उप निरीक्षक अंकित दुबे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही कर दिनांक 13/02/2024 को ताँश के पत्तों से रुपयों से हार जीत का दाँव लगाते अलग अलग स्थान से 04 व्यक्तियों को जुआ खेलते पकड़ा जिस पर थाना लिधोरा में आरोपी 1.शिवेंद्र पिता राजकुमार दांगी 2. मुलायम पिता बैजनाथ दांगी निवासी बराना पर अपराध क्रमांक 32 /2025 एवं 1.जशरथ पिता कब्बू रजक 2. जाहर पिता शीलचंद यादव निवासी डिकौली पर थाना बुडेरा में अपराध क्रमांक 29/2025 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लिधोरा निरीक्षक गिरिजाशंकर बाजपेयी ,थाना प्रभारी बुडेरा उप निरीक्षक अंकित दुबे सहित थाना लिधोरा एवं बुडेरा के थाना पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा जुआ,सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी
मनीष सोनी की रिपोर्ट