पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा गुरुहरिकिशन स्कूल के बच्चों से की शैक्षणिक,प्रतियोगिताओं एवं करियर के संबंध में चर्चा*

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के गुरुहरिकिशन स्कूल के बच्चों से शैक्षणिक,प्रतियोगिताओं,करियर के संबंध में चर्चा की गई ।

🔺उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों से परिचय प्राप्त किया,उनसे पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली जिसमें एक बच्चे द्वारा रेडियो सेट से आईपीएस बनने की इक्छा जाहिर करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा आईपीएस बनने हेतु उन्हें समझाया एवं प्रोत्साहित किया गया साथ ही सभी बच्चों को प्रतियोगिताओं में सफल होने के टिप्स दिए,खेलों के महत्व को समझाया गया इसके साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें समझाइस दी गई । उपस्थित बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए पुलिस की रैंक एवं पदों की भी जानकारी दी । कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी बच्चों को चॉकलेट/बिस्किट वितरित किए गए जिसका छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक को फोटो मोमेंटो देकर धन्यवाद किया ।

🔺उपरोक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे,एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम,उप पुलिस अधीक्षक अजाक दिलीप पांडे,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पंकज शर्मा,थाना प्रभारी देहात उप निरीक्षक अमित साहू, प्राचार्य गुरु हरिकिशन स्कूल,छात्राएं एवं महिला सेल के पुलिसकर्मी शामिल हुए ।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *