दिनाँक 05/08/2025 को थाना कुड़ीला में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चन्द्रपुरा में एक व्यक्ति अपने घर के अन्दर मृत अवस्था मे पडा है । सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी उनि0 बृजेन्द्र सिंह घोषी दलबल के साथ तत्काल मौके पर पहुँचे जो घटना स्थल पर फरियादी धूराम पिता रंछाडी कुशवाहा उम्र 45 साल निवासी चन्दपुरा थाना कुडीला जिला टीकमगढ ने बताया कि दिनांक 5/8/2025 के सुबह करीब 10.00 बजे की बात है कि मेरे मझले लडके रामेश्वर ने फोन से बताया कि चचेरा भाई राजकुमार अपने घर के अन्दर बाले कमरे मे पडा हुआ है । जिसके सिर से खून वह रहा है और जमीन पर आंगन मे खून पडा है तो मैने जाकर देखा तो मेरा भतीजा राजकुमार अन्दर वाले कमरा मे पडा हुआ था जिसके सिर मे चोट थी । फरियादी के बताये अनुसार थाना कुडीला मे अपराध क्रमांक 123/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस की कायमी की गई एवं उक्त घटना की सूचना थाना प्रभारी कुडीला द्वारा तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई ।
➡️ वरिष्ठ अधिकारियों का निरीक्षण एवं मार्गदर्शन:-
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक टीकमगढ मनोहर सिंह मण्डलोई द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह एवं एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के नेतृत्व में 04 पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
➡️ पुलिस कार्यवाही :- गठित पुलिस टीमों द्वारा आरोपी के संभावित स्थानों पर दबिश दी गई मुखबिर तंत्र विकसित किया गया ।पुलिस टीम के अथक प्रयास के परिणाम स्वरूप आरोपी राजूलाल उर्फ रज्जू पिता परमलाल कुशवाहा उम्र 42 साल निवासी चन्द्रपुरा थाना कुडीला को घटना के 48 घन्टे के अन्दर फुटेर चक्र 01 स्टेशन रोड खरगापुर से गिरफ्तार किया गया ।
➡️ जप्ती:- आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक लकड़ी का बैत(डण्डा) एवं घटना के समय पहने हुये कपडे जप्त किये गये ।
➡️ घटना का कारण:- दिनांक 04/08/2025 शाम को आरोपी राजूलाल उर्फ रज्जू पिता परमलाल कुशवाहा मृतक राजकुमार के साथ मृतक के घर के आंगन मे बैठकर शराब पी रहे थे और आपस मे बातचीत के दौरान मृतक ने आरोपी से उसकी पत्नी के संबंध में गंदी बाते की जिससे गुस्से में आकर आरोपी ने लकडी का बैत(डण्डा) मृतक के सिर मे मार दिया जिससे सिर से खून निकलने लगा जिसे देखकर आरोपी बैत(डण्डा) को लेकर फरार हो गया था ।
➡️ सराहनीय भूमिका–
उक्त कार्यवाही में उनि0 बृजेन्द्र सिंह घोषी थाना प्रभारी कुडीला ,सायबर सेल प्रभारी उनि0 मयंक नगाईच, चौकी देरी प्रभारी उनि0 चन्दन शाक्य , सउनि0 असलम खांन , प्र.आर. 711 ताहिर खांन, आर. 455 वेदप्रकाश शर्मा , आर. 735 अभिषेक कुर्मी , आर. 270 राहुल यादव , आर. 526 सुनील कुमार , आर. 752 जगदीश मोरी ,आर. 374 चन्द्रकान्त उपाध्याय , आर. 405 योगेन्द्र , आर. 562 अशोक, म.आर. 354 हेमलता की सराहनीय भूमिका रही ।
मनीष सोनी की रिपोर्ट