पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने दी सेवा-निवृत्त अधिकारियों को स्नेहपूर्ण विदाई

जिला पुलिस बल टीकमगढ़ में कार्यरत निरीक्षक * गोकुल प्रसाद प्रजापति*, सहायक उप निरीक्षक * सोनी* एवं रिछारिया की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में दिनांक 31 जुलाई 2025 को पुलिस कंट्रोल रूम, टीकमगढ़ में एक गरिमामय एवं भावभीना विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

👉समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने सेवानिवृत्त अधिकारियों को शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं पुलिस मोमेंटो भेंट कर ससम्मान विदाई दी। मंडलोई ने उनके दीर्घकालीन अनुकरणीय सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें स्वस्थ, सुखद एवं सम्मानजनक जीवन की शुभकामनाएँ प्रदान कीं।

👉कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह,एसडीओपी राहुल कटरे,रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान,ट्रैफिक थाना प्रभारी रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल,कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र छारी,मुख्य लिपिक रामाधार त्रिपाठी सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त स्टाफ तथा सेवा-निवृत्त अधिकारियों के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

🔸इस अवसर पर वक्ताओं ने सेवानिवृत्त अधिकारियों के समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा एवं अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि उनके अनुभव व योगदान सदैव प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।

🔺समारोह के अंत में सभी उपस्थितजनों द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *