माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश मोहन यादव जी एवं पुलिस महानिदेशक महोदय कैलाश मकवाना जी के द्वारा अवैध मादक पदार्थों के उत्पादन एवं विक्रय पर प्रतिबंध लगाने हेतु निर्देशित किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा निरंतर सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों के उत्पादन एवं विक्रय पर प्रतिबंध लगाने सहित संलिप्त आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है ।
विवरण – पुलिस अधीक्षक को दिनांक 04/03/2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना जतारा अंतर्गत ग्राम मुहारा में बड़ी मात्रा में अफीम की खेती की जा रही है जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के नेतृत्व में 04 थानों की पुलिस टीमें उक्त स्थान की सर्चिंग हेतु गठित की गई पुलिस टीमों द्वारा सूचना अनुसार ग्राम मुहारा में बताए स्थान चुराऊ बाले खेत पर तस्दीक की गई जहाँ पर अफीम की खेती की जा रही थी । उक्त सूचना सही पाए जाने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर रवाना हुए एवं घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया साथ ही स्वयं की निगरानी में पुलिस टीमों को आवश्यक निर्देशित कर आवश्यक कार्यवाही करवाई गई ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
पुलिस टीमों द्वारा अफ़ीम की खड़ी फसल को ग्रामीणों की सहायता से खेत से एकत्र करवाया गया ,एकत्र अफीम के पेड़ो का विशेषज्ञ से परीक्षण एवं वजन करवाया गया जिसमें अफीम के पौधों का वजन कुल 4100 किलो कीमती लगभग ₹2 करोड़ है जिसकी विधिवत जप्ती कर उक्त अफीम की खेती करने वाले 02 आरोपी आशाराम पिता कम्मोद कुशवाहा उम्र 55 साल निवासी मुहारा एवं देवेंद्र पिता सीताराम तिवारी उम्र 58 साल निवासी ग्राम मुहारा के विरुद्ध थाना जतारा में अपराध क्रमांक 45/2025 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला विवेचना में लिया गया है ।
जप्त मशरूका
अफीम के पौधे वजन 4100 किलो कीमती लगभग ₹2 करोड़
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
- आशाराम पिता कम्मोद कुशवाहा उम्र 55 साल निवासी मुहारा
- देवेंद्र पिता सीताराम तिवारी उम्र 58 साल निवासी ग्राम मुहारा
सराहनीय भूमिका
उपरोक्त कार्यवाही में एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम,उनि.एन. एस. ठाकुर थाना प्रभारी जतारा, थाना प्रभारी दिगौडा उनि० नीरज लोध मय थाना दिगौडा स्टाफ, निरी० गिरजाशंकर वाजपेयी थाना प्रभारी लिधौरा मय थाना लिधौरा का स्टाफ, थाना प्रभारी पलेरा निरी० मनीष मिश्रा मय थाना पलेरा स्टाफ, उनि० नीतू खटीक थाना प्रभारी चंदेरा मय थाना चंदेरा स्टाफ, उनि० आकाश रूसिया चौकी प्रभारी कनेरा, सउनि. राजेन्द्र सिंह यादव, प्रआर0 141 अमरचन्द्र अहिरवार, प्रआर० 117 नरेन्द्र लोधी, प्रआर0 272 बृजकिशोर वर्मा, प्रआर0 243 शिवशरण त्रिपाठी, प्रआर० चालक 184 पुष्पेन्द्र शर्मा, आर0 587 राजीव, आर0 691 शिवदयाल, आर0 745 राहुल सोलंकी, आर0 673 मनोज, आर0 640 राघवेन्द्र रावत, आर0 261 जितेन्द्र पटेल, आर0 524 वीरेन्द्र यादव, आर0 687 संतोष अहिरवार, आर0 549 संगम नायक, आर0 618 सूरज राजपूत, आर0 632 रूपेश दीक्षित, आर0 709 संजय पाठक, आर0 441 संजीत सिंह, आर0 293 प्रवेन्द्र यादव, म0आर0 782 शालिनी लखेरा, म0आर0 471 राधिका साहू, म0आर0 776 सोनम यादव, म0आर0 754 सुनीता बाखला म0आर0 706 प्रान्जुल गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा निरंतर अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी