पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने चंदेरा थाना अंतर्गत हुए अंधे कत्ल के घटनास्थल का किया निरीक्षण

दिनांक 06 जुलाई 2025 को थाना चंदेरा अंतर्गत ग्राम विजयपुर स्थित गोंड बाबा के स्थान पर एक युवक की हत्या की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। मृतक की पहचान अखिलेश कुशवाहा, निवासी ग्राम सतगुआ के रूप में हुई है।

👉घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम एवं थाना प्रभारी चंदेरा उप निरीक्षक रश्मि जैन घटनास्थल पर पहुंचे तथा पूरे घटनाक्रम से पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई को अवगत कराया। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे एवं संपूर्ण क्षेत्र का सूक्ष्म निरीक्षण किया।

👉निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्य टीमों के साथ मिलकर घटनास्थल का बारीकी से अवलोकन किया एवं वहाँ मौजूद व्यक्तियों से आवश्यक पूछताछ की। उन्होंने एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के नेतृत्व में चार विशेष पुलिस टीमों का गठन कर तत्काल प्रभाव से अनुसंधान प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

🔸पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अपराध का शीघ्र खुलासा करते हुए दोषियों को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। पुलिस विभाग इस गंभीर अपराध की तह तक पहुँचने हेतु हर संभावित पहलू की जाँच कर रहा है।

🔸पुलिस प्रशासन आमजन से अपील करता है कि यदि किसी के पास इस घटना से संबंधित कोई जानकारी हो, तो वह स्थानीय पुलिस को गोपनीय रूप से सूचित करें।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *