पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के कुशल निर्देशन में, थाना जतारा पुलिस द्वारा एक अपहृत नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही में साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
🔸 महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए,पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को यह निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में गुमशुदा एवं अपहृत नाबालिगों की दस्तयाबी को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लें।
👉 इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी दिगोड़ा उप निरीक्षक संदीप सोनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना जतारा के अपराध क्रमांक 188/2025 में दर्ज एक अपहृत नाबालिग बालिका की तलाश शुरू की गई।
👉 पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों एवं *साइबर सेल की सहायता से संभावित स्थानों पर दबिश देकर बालिका को दस्तयाब किया गया। तत्पश्चात उसे *सुरक्षित रूप से परिजनों के सुपुर्द* किया गया। परिजनों ने जतारा पुलिस की तत्पर कार्यवाही पर आभार प्रकट किया है।
🔹 इस संपूर्ण अभियान में निम्न पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही:
- उप निरीक्षक संदीप सोनी (थाना प्रभारी, दिगोड़ा )
- प्रधान आरक्षक – आनंद सुड़ेले,विजय सिंह घोष
- महिला आरक्षक – म.आर. राखी यादव
👉 पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा टीम के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए उन्हें पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।
🛡️ टीकमगढ़ पुलिस द्वारा महिला एवं बाल सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत इस प्रकार की कार्यवाहियाँ निरंतर जारी रहेंगी।
मनीष सोनी की रिपोर्ट