पुलिस महानिरीक्षक सागर ज़ोन, डॉ. हिमानी खन्ना के निर्देशानुसार जिले में अवैध हथियारों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़, मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध शस्त्रों के निर्माण, संग्रहण एवं क्रय-विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
👉उक्त निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बड़ागांव निरीक्षक नरेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आज दिनांक 01 जुलाई 2025 को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।
👉मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 01/07/2025 में ग्राम मिथिला खेरा में दबिश देते हुए आरोपी सीताराम पिता नारायण दास कुशवाहा उम्र -18 साल निवासी मिथिलाखेरा से 12 बोर का एक अवैध देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
🔸इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध थाना बड़ागांव में अपराध क्रमांक 133/2025 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
👉 पुलिस टीम की उल्लेखनीय भूमिका–
इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी बड़ागांव निरीक्षक नरेन्द्र वर्मा , सहायक उप निरीक्षक राहत ख़ान,महेश सेन,प्रधान आरक्षक मनोज कुमार,सादिक़ ख़ान, आरक्षक अभिषेक यादव,सुनील मिश्रा,रामजी पटेल,शुभम कौशिक का सक्रिय योगदान रहा।
मनीष सोनी की रिपोर्ट