पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा पुलिस लाइन परिसर में आयोजित की नगर/ग्राम रक्षा के सदस्यों प्रशिक्षण

पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई* द्वारा पुलिस लाइन टीकमगढ़ परिसर में नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के साथ एक बैठक आयोजित की गई जिसमें जिले के सभी थाना/चौकी क्षेत्र के 314 नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्य शामिल हुए ।

🔺उपरोक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों से परिचय प्राप्त किया एवं उनकी पुलिस की दैनिक कार्यवाही में भूमिका की सराहना करते हुए अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने में उनके महत्वपूर्ण योगदान को बताया साथ ही समस्याओं को जानकर यथोचित समाधान करने हेतु संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

👉 पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कानून व्यवस्था ड्यूटी,दैनिक पुलिस की कार्यवाहियों एवं थाना क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने हेतु टिप्स दिए गए एवं सभी को पुलिस के कंधे से कंधा लगाकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया,प्रशिक्षण में पुलिस के अधिकारियों द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग,जनता से पुलिस कार्यवाही के द्वारान व्यवहार शैली, पुलिस की कार्यप्रणाली से समन्वय संबंधी विषयों पर विस्तार से समझाते हुए प्रशिक्षण दिया गया ।

👉 पुलिस अधीक्षक द्वारा टीकमगढ़ पुलिस के अभियानों एवं नवाचारों की जानकारी दी गई एवं इसमें सभी से बढ़चढ़कर शामिल होकर प्रचार प्रसार हेतु प्रेरित किया गया ।

🔺कार्यक्रम के अंत में सभी ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यों को विसिल,कैप , केन प्रदान कर उन्हें पुलिस का सहयोग करते रहने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।

🔺उपरोक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान,रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल,सूबेदार उत्तम सिंह,उप निरीक्षक मयंक नगाइच,प्लाटून कमांडर अमित दुबे सहित पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी सहित 314 ग्राम /नगर रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *